पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट,5 लोगों की मौत
तमिलनाडु के मदुरै जिले में थिरुमंगलम के समीप अलगसिराई गांव में गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक अभी यह स्पष्टतया पता नहीं चला है कि घटना के दौरान फैक्ट्री में कितने लोग मौजूद थे। मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने घायलों को तिरुमंगलम के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें मदुरै के राजाजी सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मृतकों के शव उड़ गए और दुर्घटनास्थल पर जले हुए टुकड़े बिखरे पाए गए। वहीं पटाखा फैक्ट्री के समीप स्थित दो इमारतें पूरी तरह धराशायी हो गयी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री के कर्मचारी एक कमरे में पटाखों में रासायनिक पदार्थ भरने में लगे हुए थे। इसी दौरान घर्षण के कारण विस्फोट हुआ।