Nupur Sharma ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
Jul 18, 2022, 19:49 IST
| नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए खुद पर दर्ज प्राथमिकियों में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
यही नहीं नुपुर शर्मा ने देश भर में अपने खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी को एक साथ क्लब करने का निर्देश देने की मांग की है। मालूम हो कि नुपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में कई एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।
नुपुर शर्मा ने उच्चतम न्यायालय का रुख करते हुए कहा कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को उनकी टिप्पणियों को लेकर शीर्ष अदालत की कड़ी आलोचना के बाद लगातार दुष्कर्म और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाई थी।