Bharat tv live

झारखंड राज्य खाद्य आयोग के स्थापना दिवस पर बोले स्पीकर भूख से नहीं हो किसी की मौत

 | 
Jharakhand

झारखंड राज्य खाद्य आयोग के स्थापना दिवस पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में कहा कि अगर भूख से किसी की मौत हो जाए, तो इससे बड़ा कोई दुख नहीं हो सकता.

इसलिए समाज और सरकार को ज्यादा जिम्मेदार होने की जरूरत है. आजादी के इतने बड़े कालखंड के बाद भी अनाज उत्पादन में हम आत्मनिर्भर नहीं बन पाए हैं, लेकिन प्रयास जारी है. आत्मनिर्भर नहीं बनने की वजह से ही हमें खाद्य सुरक्षा जैसे कानून की जरूरत हुई और अगर कानून बनाने के बाद भी भूख से मौत हो, तो हमें और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

कंज्यूमर फोरम को सक्रिय करने की जरूरत

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने पुरस्कार वितरण सह कार्यशाला में एनएफएसए से जुड़े पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि फूड एंड सिविल सप्लाई एक बहुत बड़ा मसला है. जनवितरण प्रणाली की दुकानों में सरकार राशन पहुंचाती है, एक बड़ी मशीनरी कार्यरत है. हमें इस मशीनरी को और ज्यादा सुदृढ़ करने की जरूरत है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम और उनके अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी है. राज्य में जितने भी कंज्यूमर फोरम हैं, उन्हें सक्रिय करने की जरूरत है. लोगों की शिकायतों का निष्पादन ससमय हो, इसका व्यापक प्रचार होना चाहिए और नियमों के मुताबिक अनुपालन होना चाहिए. पीडीएस दुकानदारों के कमीशन की भी समीक्षा होनी चाहिए.

झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा कि अधिकारियों को अगर काम करने की स्वतंत्रता मिलती है और योजनाओं को सही दिशा में लागू किया जाता है, तो अभूतपूर्व परिणाम सामने आते हैं. आयोग की नजर हर अधिकारी के कार्यों पर है और अच्छे कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित करने की बुनियाद भी हमने रखी है. पदाधिकारियों का यह कर्तव्य है कि खाद्य सुरक्षा कानून की जानकारी आम लोगों, पंचायत के मुखिया को दें. पंचायत स्तर पर एनएसएसए की जानकारी होर्डिंग्स के माध्यम से दें. आंगनबाड़ी, स्कूल और जनवितरण प्रणाली की दुकान पर विस्तृत विवरण अंकित करवाएं.

कार्यक्रम में ऑनलाइन शिकायत निष्पादन के लिए बोकारो के अपर समाहर्ता शादाब अनवर, व्हाट्सएप पर प्राप्त शिकायत निष्पादन के लिए अपर समाहर्ता, देवघर चंद्रभूषण सिंह एवं शिकायत सुनकर आदेश पारित करने के लिए पश्चिमी सिंहभूम के अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया. इसके अलावा अपर समाहर्ता, गिरिडीह के विल्सन भेंगरा और अपर समाहर्ता गुमला, सुधीर कुमार गुप्ता को समेकित रूप से खाद्य सुरक्षा अभियान को लेकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से खाद्य आयोग की सदस्य शबनम परवीन, पूर्व सदस्य उपेन्द्र नारायण उरांव, पूर्व सदस्य रामकर्ण रंजन सहित सभी जिला के NFSA से जुड़े DGRO, DSO, DSWO और DSE उपस्थित थे.