Parliament Budget Session 2022: लोकसभा में बोले, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पिछले 5 सालों में 4844 लोगों को दी गई भारतीय नागरिकता
संवाददाता अमित कुमार गुप्ता
Parliament Budget Session 2022: संसद के दोनों सदनों में कल सोमवार को लता मंगेशकर की याद में कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब की शुरुआत में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी.
वहीं राज्यसभा में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पर आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दिया. राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि लोग महामारी के इस समय में भारत की प्रगति के बारे में सवाल उठाते रहे लेकिन भारत ने सुनिश्चित किया कि 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन मिले. यह भी सुनिश्चित किया गया कि गरीबों के लिए रिकॉर्ड घर बनाए जाएं, ये घर पानी के कनेक्शन से लैस हों. कल उन्होंने लोकसभा में भाषण दिया था.