Bharat tv live

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताई चिंता, विदेश से कम मंगवाओ खाद्य तेल

 | 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताई चिंता, विदेश से कम मंगवाओ खाद्य तेल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई कई परियोजनाओं को वर्चुअल माध्यम से शुरू किया। इस मौके पर उन्होंने आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन मोड में काम करने का समय है। इस दौरान पीएम मोदी ने खाद्य तेल और उर्वरक आयात के उच्च बिल पर चिंता व्यक्त करते हुए आयात पर निर्भरता कम करने की भी अपील की। आत्मनिर्भर भारत की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर बनना इसलिए भी आवश्यक है, क्योंकि निर्यातक देशों की समस्याओं ने सीधे भारत के लिए आयात की कीमतों को प्रभावित किया है। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बढ़ी कीमतें भी इसका उदाहरण हैं। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आयातित खाद्य तेल और उर्वरकों और यहां तक कि कच्चे तेल पर निर्भरता को यथासंभव कम करना महत्त्वपूर्ण है।

पीएम मोदी ने उर्वरकों की विदेशों से खरीद और बाद में किसानों को इस पर दी जाने वाली सबसिडी की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार इस साल उर्वरकों के आयात पर 2.5 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी, जिससे यह तय किया जा सके कि उच्च वैश्विक कीमतें किसानों को प्रभावित न करें। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि सरकार विदेशों से 75-80 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से यूरिया खरीद रही है, लेकिन किसानों को वैश्विक बाजारों में बढ़ती कीमतों से बचाने के लिए 5-6 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से यूरिया की आपूर्ति कर रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि बंद की गई छह बड़ी यूरिया फैक्ट्रियों को घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पुनर्जीवित किया जा रहा है। साथ ही नैनो-यूरिया के उत्पादन में तेजी लाई जा रही थी, जिससे किसानों को काफी लाभ होगा।