Bharat tv live

छठवीं बार केदारनाथ पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदार के किए दर्शन, आदि गुरु शंकराचार्य को श्रद्धांजलि दी

 | 
 छठवीं बार केदारनाथ पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदार के किए दर्शन, आदि गुरु शंकराचार्य को श्रद्धांजलि दी

पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर किया पूजा-पाठ, आज छठवीं बार केदारनाथ पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदार के दर्शन किए। पीएम यहां ढाई घंटे रहे। इसके बाद वह बदरीनाथ धाम पहुंचे।

प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा काफी खास माना जा रहा है। PM ने केदारनाथ में पूजा अर्चना की। पीएम मोदी माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर किया पूजा-पाठ

PM Modi In Kedarnath

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाधि स्थल पर पहुंचकर आदि गुरु शंकराचार्य को श्रद्धांजलि दी। PM ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य में लगे हुए श्रमजीवियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। साथ ही उन्होनें ने मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ-साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। एक तीर्थयात्री ने पीएम के इस दौरे को लेकर कहा कि यह पहल बहुत अच्छी है। इसकी काफी जरूरत थी। रोपवे से लोगों को यात्रा करने में काफी सुविधा होगी।

PM ने आदि गुरु शंकराचार्य को दी श्रद्धांजलि

बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करने आए एक तीर्थयात्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी यहां के बारे में बहुत दूर की सोच रहे हैं जिससे आने वाले समय में यहां के लोगों को बहुत फायदा होगा। बता दें कि पीएम आज सुबह करीब 11:30 बजे बद्रीनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा करेंगे। जिसके मद्देनज़र बद्रीनाथ मंदिर में तैयारियां की गई हैं।