Bharat tv live

पत्थरबाजों को जवाब देने के लिए चल रहा रिहर्सल,फिर जुमे की नमाज के बाद बवाल की आशंका

 | 
पत्थरबाजों को जवाब देने के लिए चल रहा रिहर्सल,फिर जुमे की नमाज के बाद बवाल की आशंका

3 जून को कानपुर में हुई हिंसा के बाद प्रदेश के कई जिलों में बवाल हो गया था. इसके बाद पिछले जुमे की नमाज के बाद भी कई जगहों पर हिंसा भड़की और सैकड़ों उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अब 17 जून को हिंसा के बाद दूसरे जुमे की नमाज है और प्रशासन फिर हाई अलर्ट पर आ गया है. सेंसिटिव एरिया में ड्रोन से निगरानी की जा रही हैं और उपद्रव होने पर सख्त कार्रवाई की वॉर्निंग भी. यूपी (UP) सरकार में मंत्री दानिश अंसारी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कहा है कि राज्य में हिंसा फैलाने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी. जो भी कानून हाथ में लेगा. हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि कल जुमे की नमाज है, जिसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. जिलों में पुलिस फोर्स पूरी तरह से अलर्ट है.

दानिश अंसारी ने आगे कहा कि यूपी में बुलडोजर चलता रहेगा. हमारी सरकार अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी. जो बीच में आएगा उसे बुलडोजर का सामना करना होगा. इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी के बहकावे में ना पड़ें. आपसी भाईचारे को कायम रखें. समाज के कुछ विरोधी तत्व हमको बांटना चाहते हैं. ऐसा न होने दें. इतना ही नहीं, सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में भी पुलिस जुमे की नमाज से पहले ही अलर्ट हो गई है. भीड़ और दंगे को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने थानों में रिहर्सल करनी शुरू कर दी है. सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील और घनी आबादी वाले क्षेत्र को अलग-अलग जोन और सेक्टर में बांटकर पुलिस गश्त करेगी. बिना अनुमति के सड़कों पर निकलने वाली भीड़ पर पुलिस सख्ती बरतने वाली है. वहीं, बताया जा रहा है कि सकरी गली-मोहल्लों के लिए पुलिस अश्वबल भ्रमणशील रहेंगे.

गोरखपुर जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश और एसएसपी ने बैठक कर तैयार‍ियों का जायजा ल‍िया. पुलिस और धर्मगुरुओं के साथ शान्ति कमेटी की बैठक होगी. बता दें कि जिले में धारा 144 लागू है. बिना अनुमति के अगर कहीं पर भीड़ जुटी तो आयोजक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. वहीं, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों की पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है. जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के बाद यूपी में 357 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. बताया जा रहा है कि आज सुबह 7.00 बजे तक 357 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं. फिरोजाबाद से 20, अंबेडकरनगर से 41, मुरादाबाद से 40, सहारनपुर से 85, प्रयागराज सो 97, हाथरस से 55, अलीगढ़ से 6, लखीमपुर खीरी से 8 और जालौन से 5 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है.

शांति व्यवस्था बनाए रखने और जुम्मे के दिन गुम्मे वाली स्थिति से निपटने के लिए कन्नौज पुलिस होमवर्क में जुट गई है. इसके तहत एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी बारीकियों का रिहर्सल किया.