सेवानिवृत्त एयर मार्शल ने अपनी पुस्तक की PM मोदी को भेंट
Dec 31, 2022, 16:56 IST
| नई दिल्ली। एयर मार्शल पी वी अय्यर (सेवानिवृत्त) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अय्यर की आयु 90 वर्ष से अधिक है और वह तंदुरूस्ती के प्रति बहुत उत्साही हैं। मोदी ने कहा कि जीवन के लिए उनका (अय्यर का) उत्साह अद्भुत है। अय्यर ने मोदी को अपनी पुस्तक 'फिट एट एनी एज: ए प्रैक्टिशनर्स गाइड' भेंट की।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज एयर मार्शल पी वी अय्यर (सेवानिवृत्त) से मिलकर खुशी हुई। जीवन के लिए उनका उत्साह अद्भुत है और साथ ही फिट और स्वस्थ रहने के प्रति उनका जुनून भी। उनकी किताब की एक प्रति पाकर खुशी हुई।’’