Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन पर 9वें दिन भी रूस के हमले जारी, निकासी अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 8वीं हाई लेवल मीटिंग
Updated: Mar 4, 2022, 13:01 IST
| 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूस-यूक्रेन संकट पर एक बार फिर उच्च स्तरीय बैठक की है.
इस दौरान उन्होंने निकासी अभियान की प्रगति की समीक्षा की. ये बैठक ऐसे वक्त पर हुई है, जब भारतीय छात्र को कीव (यूक्रेन की राजधानी) में गोली लगने की खबर आई है. ये छात्र इस समय अस्पताल में भर्ती है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि उन्हें ऐसी खबर मिली है कि जिस छात्र को गोली लगी थी, वह अस्पताल में भर्ती है.