2024 तक भारतीय राजनीति के आकाश से अहंकारी मोदी ग्रहण के अंधकार का अंत अवश्य हो जाएगा-साधना भारती
सन 2024 में भारतीय राजनीति के आकाश की ऊंचाइयों पर भारत की एकता का ही तिरंगा लहराएगा-साधना भारती
मात्र ढाई वर्ष की उम्र से लेकर आज तक पिछले लगभग पच्चीस वर्षों में हजारों जनसभाएं और रैलियां संबोधित कर चुकीं विश्व की सबसे कम उम्र की प्रथम प्रवचनकर्ता और विश्व की सबसे कम उम्र की प्रथम राजनैतिक स्टार प्रचारक,कांग्रेस की फायर ब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वविदुषी साधना भारती जी ने कहा है कि काली छाया माया के चलते कभी-कभी कुछ समय के लिए कई देशों के आकाश में सूर्य ग्रहण के कारण दिन में ही रात का अंधकार छा जाता है,वैसे ही कुछ समय के लिए भारतीय राजनीति के आकाश में काली छाया माया के चलते नफरतवादी,घृणावादी,द्वेषवादी,झूठवादी अहंकारी मोदी ग्रहण के कारण अंधकार का साया छा गया है।
जब सूर्य ग्रहण का प्रकोप चल रहा होता है,तब अधिकतर लोग ईश्वर,अल्लाह,वाहेगुरु,जीसस,महावीर,बुद्ध भगवान से प्रार्थना करते हैं,कि हे परमपिता परमात्मा,हे राम इस काली छाया माया के ग्रहण से होने वाले कुप्रभावों से हमारी रक्षा करना,सारे संसार में शांति बनाए रखना,आपसी भाईचारे को बचाए रखना।
ठीक वैसे ही नफरतवादी,झूठवादी अहंकारी मोदी ग्रहण के कुप्रभावों से भारत को बचाने हेतु भारत के अधिकतर लोग परमपिता परमात्मा से प्रार्थना कर रहे हैं।
विश्वशान्ति मानव एकता मिशन की मुख्य संयोजक और कांग्रेस के इतिहास और वर्तमान की सबसे कम उम्र की प्रथम फायर ब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वविदुषी साधना भारती जी ने कहा है कि वर्तमान में कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस के कर्मयोद्धा राहुल गांधी के नेतृत्व में नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो यात्रा चल रही है,जिसमें कांग्रेस के कर्मयोद्धा राहुल गांधी जी साथ कदम ताल करते हुए साधना भारती ने स्वेम देखा कि भारत जोड़ो यात्रा में लाखों लोग शामिल होकर परमपिता परमात्मा से बस एक ही प्रार्थना कर रहे हैं.
कि हे प्रभु हमें मंहगाई की मोदीमार से बचाओ।बड़ती बेरोजगारी से निजात दिलाओ। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जी की माता कौशल्या जी के सतीत्व पर सवाल उठाने वाले को केबिनेट मंत्री बनाने वाली बीजेपी को शासन सत्ता से हटाओ।सीता मैया की तुलना शराब से करने वाले को राज्यसभा सांसद बनाने वाली रावणवादी बीजेपी को मिट्टी में मिलाओ।
सनातनी सभ्यता,संस्कृति और संस्कारों का मखौल बनाकर एक बेटी के बलात्कारी को संस्कारी बताने वाली और धर्म को धंधा बनाकर नफरत फैलाने वाली बीजेपी को भारत से बाहर का रास्ता दिखवाओ।नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो की देशव्यापी मुहिम के चलते इस नफरतवादी,झूठवादी अहंकारी मोदी ग्रहण की काली छाया माया के अंधकार का साया 2024 के आते-आते भारतीय राजनीति के आकाश से अवश्य विलुप्त हो जाएगा,और सन 2024 में भारतीय राजनीति के आकाश की ऊंचाइयों पर भारत की एकता का तिरंगा ही लहराएगा।