पटना एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के बाद स्पाइस जेट विमान के इंजन में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

देश में आज बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया है। बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट पर आज टेक ऑफ के बाद स्पाइस जेट के विमान के इंजन में आग लग गई। इसके बाद वापस विमान की पटना एयरपोर्ट पर तत्काल सुरक्षित लैंडिग कराई गई। विमान में सवार सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना एयरपोर्ट से स्पाइस जेट के विमान ने दिल्ली के लिए आज सुबह करीब 11:55 बजे उड़ा भरी। इसके बाद कुछ देर बाद ही विमान के इंजन से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद प्लेन में अफरातफरी का माहौल हो गया। हालांकि, पायटल ने समय रहते विमान की सुरक्षित लैंडिंग कर ली। फ्लाइट में 185 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी के हताहत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में आग लगने का कारण क्या है, इसका पता जांच के बाद ही चल सकेगा।