Bharat tv live

Ankita Bhandari की हत्या पर बवाल परिवार से बातचीत के बाद अलकनंदा के घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

 | 
Ankita Bhandari की हत्या पर बवाल परिवार से बातचीत के बाद अलकनंदा के घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

उत्तराखंड में पूर्व मंत्री के बेटे के रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की मौत पर लोगों का गुस्सा लगातार तीसरे दिन उफान पर रहा। प्रशासन से बातचीत के बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए राजी हुआ। इसके बाद शव को मॉर्चुरी से श्मशान ले जाया गया। शव ले जाने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एंबुलेंस रोकने की कोशिश की। एक महिला एंबुलेंस के सामने लेट गई, जिसे पुलिस ने हटाया। अंकिता के पिता ने मॉर्चुरी के बाहर जमा लोगों से अपील की, जिसके बाद भीड़ छटने लगी। अंतिम संस्कार अलकनंदा नदी किनारे  घाट पर किया गया। इस दौरान श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे। इससे पहले, अंकिता के होमटाउन श्रीनगर में सैकड़ों लोगों ने उसकी फोटो लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन सुबह 9 बजे से शाम 5:30 तक चला। इससे बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाई-वे जाम लग गया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता की मौत पानी में डूबने से हुई। धक्का देने से पहले उसे किसी भारी चीज से पीटा गया। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से नाखुश अंकिता के परिवार ने पहले अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। हालांकि बाद में पुलिस ने बातचीत कर परिवार को अंतिम संस्कार के लिए मना लिया। अंकिता मर्डर केस की इंचार्ज डीआईजी रेणुका देवी ने रविवार को बताया कि आरोपी पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में काम करने वाले सभी लोगों को पुलिस थाने बुलाया गया। सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है।