प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट Mumbai एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला, विमान के हुए 2 टुकड़े
Sep 14, 2023, 20:01 IST
| 
मुंबई। मुंबई हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को भारी बारिश के बीच छह यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों को लेकर आ रहा एक छोटा विमान रनवे पर फिसल गया। सूत्रों ने बताया कि घटना में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि ‘वीएसआर वेंचर्स’ का लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल विशाखापत्तनम से मुंबई आ रहा था।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘14 सितंबर 2023 को विशाखापत्तनम से मुंबई आ रहा वीएसआर वेंचर्स का लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल मुंबई हवाई अड्डे के रनवे 27 पर उतरते समय रनवे पर फिसल गया।’’ उन्होंने बताया कि विमान में छह यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे। घटना के वक्त भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे पर दृश्यता 700 मीटर थी। सूत्रों ने बताया कि मुंबई हवाई अड्डे पर दोनों रनवे को अब बंद कर दिया गया है।