कांग्रेस नेता राहुल गांधी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए बाबा के धाम पहुंचे, शाम की आरती में हुए शामिल
![कांग्रेस नेता राहुल गांधी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए बाबा के धाम पहुंचे, शाम की आरती में हुए शामिल](https://bharattvlive.in/static/c1e/client/83956/uploaded/f4f6fe48c4f25288a036642d55891045.webp?width=789&height=444&resizemode=4)
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसकी तारीख का ऐलान किया जा चुका है. कांग्रेस पांचों राज्यों में पूरे जोर शोर के साथ चुनावी मैदान में उतरी चुकी है.
कई राज्यों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी रैली कर चुके हैं और विरोधियों पर करारा प्रहार भी किया है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे.
राहुल गांधी रविवार दोपहर को हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे जहां कांग्रेस नेताओं के साथ ही केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी तथा अन्य तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान गांधी ने केदारनाथ बाबा के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भी गर्मजोशी से मुलाकात की जिसकी तस्वीर कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी की है.
जय बाबा केदारनाथ pic.twitter.com/DrUJ1d2iXw
— Congress (@INCIndia) November 5, 2023
जय बाबा केदारनाथ pic.twitter.com/DrUJ1d2iXw
— Congress (@INCIndia) November 5, 2023
केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी धार्मिक यात्रा पर केदारनाथ पहुंचे हैं. भगवान केदारनाथ की सायं में होने वाली आरती में राहुल गांधी शामिल हुए जिसकी तस्वीर जारी की गई है. सिर पर गर्म टोपी पहले कांग्रेस नेता ने वहां मौजूद लोगों से बात की और उनका हाल जाना.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी नई दिल्ली से देहरादून हवाई अडडे पहुंचे और वहां से सीधे ही हैलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि आज, मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह बिलकुल निजी एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम है. उनका केदारनाथ में तीन दिन का कार्यक्रम है.
कांग्रेस ने जो सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की तस्वीर शेयर की है, उसपर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शाम की आरती के बाद धाम में दर्शनों के लिए पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं को चाय बांटकर सेवाभाव का जिस तरीके से संदेश राहुल गांधी ने दिया, उसे उनके नई आध्यात्मिक छवि गढ़ने के प्रयास के रूप में लोग देख रहे हैं.
नमो-नमो हे शंकरा, भोलेनाथ शंकरा
— Congress (@INCIndia) November 5, 2023
जय त्रिलोकनाथ शम्भू, हे शिवाय शंकरा pic.twitter.com/asBIDcIccJ