कांग्रेस की गारंटी का मतलब नीयत में खोट, झूठी गारंटी देने वालों से रहें सावधान : प्रधानमंत्री मोदी
शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के अति पिछड़े माने जाने वाले आदिवासी समुदाय की सेहत से जुड़े राष्ट्रव्यापी मिशन का आगाज करते हुए कहा कि देश में कभी किसी गरीब को उसके इलाज के लिए पांच लाख रुपए की गारंटी इसके पहले किसी ने नहीं दी है, कांग्रेस जैसे दलों की गारंटी का मतलब नीयत में खोट है और आदिवासी समुदाय ऐसी झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहे।
पीएम मोदी मध्यप्रदेश के आदिवासीबहुल जिले शहडोल से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत और प्रदेश में एक करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड वितरण के समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने आदिवासी समुदाय के बीच सर्वाधिक पाई जाने वाली सिकल सेल एनीमिया बीमारी के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने समुदाय के लोगों से अनुरोध किया कि वे सभी इसके लिए कार्ड बनवाएं और ये कार्ड मिला कर ही बच्चों की शादी कराएं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक आदिवासी समुदाय के बीच काम किया है, इसलिए वे इस बीमारी की गंभीरता को समझते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश जब आजादी की 100वीं सालगिरह मनाएगा, तब तक सामूहिक प्रयासों की बदौलत हम इस बीमारी को मात दे देंगे।
पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत कार्ड वितरण करते हुए कहा कि देश में अभी तक किसी ने किसी गरीब को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की गारंटी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि ये ‘मोदी’ ही है, जो गरीब को अस्पताल में पांच लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की गारंटी दे रहा है। इसी क्रम में उन्होंने कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले बोलते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहे। जिनकी अपनी कोई गारंटी नहीं है, वे आपके पास गारंटी की नई-नई स्कीम लेकर आ रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपी खोट को पहचानिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई बिजली मुफ्त दे रहा है, तो मतलब बिजली के दाम बढ़ने वाले हैं। मुफ्त सफर की गारंटी का मतलब है, उस राज्य की यातायात व्यवस्था बर्बाद होने वाली है। बढ़ी पेंशन का मतलब है, वहां के कर्मचारियों को तनख्वाह भी नहीं मिलने वाली है। पेट्रोल सस्ता करने का मतलब है, वो कर बढ़ा कर आपकी जेब पर डाका डालने वाले हैं। रोजगार की गारंटी का मतलब है, उस प्रदेश के उद्योग-धंधे चौपट होने वाले हैं। कांग्रेस जैसे दलों की गारंटी का मतलब है, नीयत में खोट और गरीब पर चोट।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 7 साल में जो गरीब के मुफ्त इलाज की गारंटी नहीं दे पाए, वो हमने आयुष्मान भारत से दी। जो धुएं से मुक्त नहीं कर पाए महिलाओं को, वो हमने उज्ज्वला योजना से दी। उनकी गारंटी का मतलब है, कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ है। उनकी एकजुटता की कोई गारंटी नहीं है। परिवारवाद में डूबे उन दलों के पास देश के सामान्य युवा को आगे बढ़ाने की गारंटी नहीं है। देशविरोधी तत्वों के साथ बैठने वालों के पास आतंकमुक्त भारत की कोई गारंटी नहीं है। वो गारंटी देकर निकल जाएंगे, पर भुगतना आपको पड़ेगा।