भारत खुद को ‘विश्वमित्र’ के रूप में देखता है, दुनिया हमारे देश को अपना मित्र कहती है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत खुद को ‘‘विश्वमित्र’’ के रूप में देखता है और दुनिया इसे अपना मित्र कहती है। PM मोदी ने हैदराबाद से लगभग 50 किमी दूर स्थित कान्हा शांति वनम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि पूर्व में देश को गुलाम बनाने वालों ने जब योग, ज्ञान और आयुर्वेद जैसी परंपराओं पर हमला किया तो भारत को भारी नुकसान का झेलना पड़ा।
KCR’s defeat is certain. Watch my address from Toopran. https://t.co/sBRqKZgfEm
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘एक विकासशील भारत खुद को विश्वमित्र के रूप में देखता है। जिस तरह से हम कोरोना (वायरस) के बाद दुनिया के साथ खड़े थे, आज मुझे दुनिया को यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि भारत आपका मित्र है; दुनिया कहती है कि भारत हमारा है मित्र है।’’