Jammu-Kashmir: भारतीय सुरक्षा बलों को कुलगाम में मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के 5 आतंकियों को एनकाउंटर में किया ढेर

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार (17 नवंबर) को भारतीय सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तोइबा के 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, 'कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया। आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। ऑपरेशन अंतिम चरण में है और इलाके को साफ किया जा रहा है।'
कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया था कि मुठभेड़ कुलगाम के दमहाल हांजी पोरा इलाके में शुरू हुई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाने से तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया था।
अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के नेहामा इलाके के समनो में रात भर की शांति के बाद शुक्रवार तड़के गोलीबारी हुई। अक्टूबर में कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे.