कुमार मंगलम बिड़ला पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने वाले खानदान के चौथे शख्स
कुमार मंगलम बिड़ला को व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई थी.
वहीं बुधवार 22 मार्च को कुमार मंगलम बिड़ला को यह पुरस्कार आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक औपचारिक समारोह में प्रदान किया गया.
इसके साथ ही वह बिड़ला परिवार में पद्म पुरस्कार पाने वाले चौथे व्यक्ति बन गए हैं. उनसे पहले उनकी मां राजश्री बिड़ला को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। जबकि दादा बसंत कुमार बिड़ला को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. वहीं, उनके परदादा घनश्याम दास बिड़ला पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं.
कुमार मंगलम बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन हैं. वह हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल और आदित्य बिड़ला कैपिटल सहित ग्रुप की सभी प्रमुख कंपनियों के बोर्ड के चेयरमैन हैं.