Bharat tv live

Lok Sabha Election 2024: बॉक्सर विजेंदर सिंह BJP में हुए शामिल,कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका

 | 
बॉक्सर विजेंदर सिंह BJP में हुए शामिल,कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका

नई दिल्ली। मुक्केबाजी में भारत के लिए पहला ओलंपिक पदक जीतने वाले और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे।

सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। कई दिनों से कयास लग रहे थे कि कांग्रेस उन्हें इस बार मथुरा सीट से मैदान में उतार सकती है जहां से भाजपा की मौजूदा सांसद हेमा मालिनी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं।

विजेंदर सिंह जाट समुदाय से आते हैं जिसका हरियाणा की कई सीट पर राजनीतिक प्रभाव माना जाता है। इस समुदाय का पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भी प्रभाव है।

बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कल तक कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के X पोस्ट को रिट्वीट कर रहे थे लेकिन अब अचानक उनका बीजेपी की तरफ झुकना चौंकाने वाला है। विजेंदर सिंह ने बीजेपी में शामिल होने के मौके पर कहा कि जिस तरह देश-विदेश में खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ा है, खिलाड़ी उसके लिए बहुत धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहूंता कि इस सरकार में रहकर खिलाड़ियों के लिए ज्यादा से ज्यादा काम कर सकूं।