‘मुग़ल गार्डन’ का नाम ‘अमृत उद्यान’ करने का मोदीजी का निर्णय प्रशंसनीय : हिन्दू जनजागृति समिति

दिल्ली, 31 जनवरी 2023 - हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति भवन प्रांगन स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदल कर "अमृत उद्यान" करने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु केंद्र शासन का, विशेषकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हिन्दु जनजागृति समिति मनःपूर्वक अभिनन्दन करती है !
मुग़ल आक्रांताओं ने भारत भूमि पर आक्रमण कर लाखों हिन्दुओं की हत्या की । महिलाओं और बहु बेटियों के साथ दुष्कृत्य किए , हिन्दुओ की संपत्ति को लूटा और अनेक हिन्दुओ का धर्मान्तरण किया। देश में आक्रान्ताओं का महिमामंडन करने के लिए अंग्रेजों ने इस बगीचे का नाम मुग़ल गार्डन रखा।
देश के स्वतंत्र होने के 75 वर्ष तक ऐसे मुगलों का नाम पर राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में वैसे ही रखा गया , यह देश के बहुसंख्यांक हिन्दू समाज की भावनाओं का एक प्रकार से अनादर था ।
सरकार का यह कदम हिन्दु समाज की भावनाओंका आदर है, परकीय आक्रान्ताओंका महिमामंडन रोकने का कार्य है, हिन्दु हित की, राष्ट्र हित की दिशा में एक सही उठाया है, ये हमारा मानना है। हिन्दू जनजागृति समिति सरकार से आवाहन करना चाहती है की, दिल्ली में देश की संसद और राष्ट्रपति भवन के आस पास में जितने भी मार्ग है, उन्हें भी आक्रान्ताओं के नाम दिए हैं। जैसे - अकबर रोड , बाबर रोड, लोधी रोड , शाहजहाँ रोड , औरंगजेब मार्ग। इनके नाम बदलकर; देव, देश और धर्म की रक्षा हेतु कार्य करनेवाले और बलिदान देने वाले राजाओं और क्रान्तिकारियों के नाम इन मार्ग को दिए जाएं, एेसी हिन्दु जनजागृति समिति मांग करती है !
सुरेश मुंजाल
हिन्दू जनजागृति समिति