Bharat tv live

NADA ने भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को अस्थाई तौर पर किया सस्पेंड, सैम्पल देने से किया था इनकार

 | 
 NADA ने भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को अस्थाई तौर पर किया सस्पेंड, सैम्पल देने से किया था इनकार 

नई दिल्ली। भारतीय स्टार रेसलर बजरंग पूनिया को बड़ा झटका लगा है। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने स्टार रेसलर बजरंग पूनिया को को अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया है। पूनिया ने मार्च में सोनीपत में आयोजित नेशनल ट्रायल्स के दौरान डोप सैम्पल नहीं दिया था, जिसके चलते उनपर यह कार्रवाई की गई हैं।

10 मार्च को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने रेसलर बजरंग पूनिया से अपना सैम्पल देने को कहा था, लेकिन रेसलर बजरंग पुनिया ने ऐसा नहीं किया था। इसलिए NADA ने वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) को इस बारे में सूचित किया। इसके बाद WADA ने NADA को सुझाव दिया कि वह रेसलर बजरंग पुनिया से नोटिस जारी करके यह जवाब मांगे कि उन्होंने टेस्ट से इनकार क्यों किया। ऐसे में NADA ने 23 अप्रैल को रेसलर बजरंग पुनिया को नोटिस जारी कर 7 मई तक जवाब देने को कहा था। जब बजरंग NADA को जवाब देंगे, तब जाकर सुनवाई की तारीख तय की जाएगी।

रेसलर बजरंग पुनिया ने इस पूरे मामले लेकर कहा- मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैम्पल देने से इनकार नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा सैम्पल लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की उसका जवाब दे दीजिये और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए।  वकील विदुष सिंघनिया इस पत्र का जवाब समय अनुसार देंगे।