Bharat tv live

प्रधानमंत्री आदमपुर वायु सेना स्टेशन पर बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से की मुलाकात

 | 
प्रधानमंत्री आदमपुर वायु सेना स्टेशन पर बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वायु सेना स्टेशन आदमपुर जाकर हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मुलाकात की। इस अवसर पर मोदी ने कहा, "साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक वीर जवानों से मिलना विशिष्ट अनुभव रहा।"

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि भारत न केवल अपने वीर जवानों के साथ खड़ा है, बल्कि झूठ और प्रोपेगैंडा फैलाने वाले देशों को वैश्विक मंच पर बेनकाब करने में भी पीछे नहीं रहता। मंगलवार को पीएम मोदी ने पंजाब (Punjab) के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया, जो हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के कारण चर्चा में रहा। इस दौरे के जरिए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए झूठ का पर्दाफाश करते हुए दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत की सुरक्षा व्यवस्था और सैन्य ताकत पूरी तरह सतर्क और सक्षम है।

हाल ही में पाकिस्तान ने यह दावा किया था कि उसने भारत के सिरसा और आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान के इस फर्जी दावे पर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 11 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब देते हुए कहा था कि पाकिस्तान के सभी दावे निराधार और मनगढंत हैं। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इन एयरबेस की तस्वीरें भी दिखाई गई थीं, जिससे यह साबित हो गया कि दोनों एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित हैं और वहां कोई नुकसान नहीं हुआ है। अब खुद प्रधानमंत्री मोदी का आदमपुर एयरबेस पहुंचना इस बात का संकेत है कि भारत किसी झूठे प्रोपेगैंडा से डरने वाला नहीं है और जो देश इस तरह की हरकतें करते हैं, उन्हें जवाब देने का भारत के पास साहस भी है और सामर्थ्य भी।

भारत सरकार ने 06-07 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। इस हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है और भारत ने कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत ने इस स्ट्राइक में न तो किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया और न ही किसी आम नागरिक को नुकसान पहुंचाया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि भारत का उद्देश्य केवल आतंक के खिलाफ लड़ाई है, न कि किसी देश की जनता के खिलाफ। इस ऑपरेशन को ‘सिंदूर’ नाम दिया गया, जो भारतीय संस्कृति में विजय और शक्ति का प्रतीक माना जाता है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया - 

"आज सुबह, मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक उन लोगों के साथ समय बिताना बहुत ही विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, जो हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं।"