Bharat tv live

भारत की सांस्कृतिक विविधता, त्योहारों का जश्न मनाने का कोई अवसर नहीं गंवाते PM मोदी: अधिकारी

 | 
भारत की सांस्कृतिक विविधता, त्योहारों का जश्न मनाने का कोई अवसर नहीं गंवाते PM मोदी: अधिकारी 

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के आवास पर आयोजित तमिल नव वर्ष समारोह में बृहस्पतिवार को शिरकत करने के अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बोहाग बिहू के अवसर पर भव्य बिहु समारोह में हिस्सा लेने के लिए असम के गुवाहाटी शहर पहुंच गए।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारियों का कहना है कि मोदी लगातार भारत की सांस्कृतिक विविधता और त्योहारों का जश्न मनाते हैं और उनमें शामिल होने का कोई अवसर नहीं गंवाते। उन्होंने कहा कि असम में मेगा बिहू समारोह और तमिल नव वर्ष समारोह में उनका हिस्सा लेना उनकी इसी भावना का प्रतीक है और पूर्व में भी कई अवसरों पर ऐसे आयोजनों में भाग लेकर उन्होंने इसका परिचय दिया है।

अधिकारियों का कहना है कि इसी भावना के तहत प्रधानमंत्री पिछले हफ्ते ईस्टर के मौके पर दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च गए थे। केंद्रीय मंत्री जॉन बार्ला ने भी अधिकारियों की बातों की पुष्टि करते हुए सिलसिलेवार ट्वीट के माध्यम से अनेक पर्वों के विभिन्न अवसरों पर प्रधानमंत्री की भागीदारी की झलकियां साझा कीं।

उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री ने दो कार्यक्रमों में भाग लिया है जिनका गहरा सांस्कृतिक महत्व है। केंद्रीय मंत्री मुरुगन के आवास पर आयोजित तमिल नव वर्ष कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया और सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल दिल्ली में ईस्टर समारोह में भागीदारी की। ये दोनों विभिन्न संस्कृतियों के लिए प्रधानमंत्री के सम्मान को दर्शाते हैं।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री के इस विवरणात्मक ट्वीट का जवाब देते हुये प्रधानमंत्री ने कहा, भारत की सांस्कृतिक जीवंतता और विविधता हमें मजबूत बनाती है। लोगों के बीच उपस्थित होना और उनकी अनोखी विरासत के अनेक पक्षों का उत्सव मनाना अत्यंत हर्ष का विषय है।

प्रधानमंत्री ने इसी तरह पिछले महीने पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा आयोजित उगादी समारोह में शिरकत की थी। इसी साल फरवरी में प्रधानमंत्री ने नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बारिसु कन्नड़ दिम दिमावा सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन किया था, जबकि पिछले साल नवंबर में गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर वह दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के निवास पर श्री गुरु नानक देव जी के जयंती समारोह में शामिल हुए थे। फरवरी 2023 में प्रधानमंत्री ने वीडियो संदेश के माध्यम से मणिपुर संगाई महोत्सव को संबोधित किया था।

पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा समारोह में भाग लिया था। सितंबर 2022 में मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद में नवरात्रि महोत्सव समारोह में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री ने अगस्त 2022 में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आवास पर आयोजित गणेश चतुर्थी समारोह में भाग लिया था और मई महीने में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महापरिनिर्वाण स्तूप में प्रार्थना की थी।

उन्होंने इस अवसर पर नेपाल के लुंबिनी (बुद्ध का जन्मस्थान) की आधिकारिक यात्रा भी की थी। अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा आयोजित बिहू समारोह में हिस्सा लिया था। इससे पहले, फरवरी महीने में रविदास जयंती के मौके पर उन्होंने दिल्ली में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर का दौरा किया था। इसी प्रकार, प्रधानमंत्री वाराणसी में देव दीपावली महोत्सव में शामिल हुए थे और मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के आवास पर चूड़ा दही भोज में भी भाग लिया था।

अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले पर्वों व त्योहारों पर आयोजित कार्यक्रमों व समारोहों में शिरकत कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अपने आह्वान को मजबूती भी प्रदान करते हैं।