Bharat tv live

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि, पर पीएम मोदी ने राजघाट पहुंच दी श्रद्धांजलि

 | 
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि, पर पीएम मोदी ने राजघाट पहुंच दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके समाधि स्थल राजघाट पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले प्रधानमंत्री  मोदी ने सोशल मीडिया पर भी महात्मा गांधी को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, 'मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है।'

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'आज ही के दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने देश से उनके पूज्य बापू को छीना था और आज वही सोच उनके सिद्धांतों और आदर्शों को भी हमसे छीन लेना चाहती है लेकिन नफरत की इस आंधी में सत्य और सद्भाव की लौ को बुझने नहीं देना है। यही बापू को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।'

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लिखा- शहीद दिवस पर हम हमारे राष्ट्र के नैतिक संरक्षक बापू को सम्मान अर्पित करते हैं। हमें उन लोगों के खिलाफ लड़ने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए जो संभव और सर्वोदय पर आधारित उनके आदर्शों को नष्ट करना चाहते हैं। आइए हम 'अनेकता में एकता' वाले भारत की रक्षा के लिए कुछ करें और अपने लोगों के बीच न्याय, समानता और भाईचारा सुनिश्चित करें।