Bharat tv live

PM Modi: आज ग्वालियर जाएंगे पीएम मोदी, सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना समारोह में होंगे शामिल

 | 
PM Modi: आज ग्वालियर जाएंगे पीएम मोदी, सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना समारोह में होंगे शामिल

संवाददाता अमित कुमार गुप्ता 

Gwalior: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को ग्वालियर में 'सिंधिया स्कूल' के 125वें संस्थापक दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय  ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है।

पीएमओ के बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी स्कूल में 'बहुउद्देशीय खेल परिसर' की आधारशिला रखेंगे और प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों और शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वालों को स्कूल के वार्षिक पुरस्कार प्रदान करेंगे।

समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र प्रसाद भी शामिल होंगे।

स्कूल के प्रवक्ता मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में शामिल होने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे। मनोज कुमार मिश्रा ने कहा, "प्रधानमंत्री का स्वागत घुड़सवारी खिलाड़ी करेंगे।" उन्होंने कहा, "हम स्मारक के तौर पर पेड़ भी लगाएंगे।" स्थापना समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से बातचीत करेंगे। मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

स्कूल के प्रवक्ता मनोज कुमार मिश्रा ने कहा, बाद में स्कूली बच्चों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष सिंधिया स्कूल का स्कूल गीत और उत्सव गीत प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद पीएम मोदी पूर्व छात्रों को पुरस्कार वितरित करेंगे।

बता दें कि हर साल स्कूल का सर्वोच्च सम्मान 'माधव पुरस्कार' एक पूर्व छात्र को दिया जाता है, जिसने समाज सेवा और जन कल्याण में भारत और विदेश में नाम कमाया है।