पिता राजीव गांधी का जन्मदिन मनाने पैंगोंग झील पहुंचे राहुल गांधी, बाइक पर तस्वीरें वायरल
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी लद्दाख ट्रिप पर दिखाई दिये. राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी का जन्मदिन मनाने पैंगोंग झील पर गये हैं.
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का आज, 20 अगस्त को उनका 79वां जन्मदिवस है.
राहुल गांधी ने लद्दाख में 12470 फीट की ऊंचाई पर अपने पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी है. इसको लेकर पैंगोंग त्सो के तट पर खास तैयारी की गई थी. अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर राहुल गांधी ने एक भावुक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं. आपके निशान मेरा रास्ता हैं - हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज सुन रहा हूं.
सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रहीं तस्वीरें
KTM 390 एडवेंचर बाइक के साथ राहुल गांधी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. तस्वीरों से पता चलता है कि राहुल गांधी बाइक का अलॉय व्हील वर्जन चला रहे हैं. KTM 390 एडवेंचर बाइक में 373.2cc इंजन लगा है. यह मोटरसाइकिल सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड मोटर के साथ आती है.
फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल
केटीएम की इस बाइक का इंजन 9000 rpm पर 43.5PS की पावर देता है और 7500 rpm पर 37Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन में 6 स्पीड वाला गियरबॉक्स मिलता है. बाइक पर राहुल गांधी ने खूबसूरत वादियों की सैर की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट को 6 लाख 86 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 20, 2023
आपके निशान मेरा रास्ता हैं - हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं। pic.twitter.com/VqkbxoPP7l
KTM 390 एडवेंचर बाइक दौड़ाते नजर आये राहुल गांधी
राहुल गांधी एडवेंचर बाइक पर लेह-लद्दाख पैंगोंग झील की ट्रिप पर गये हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हो रही हैं जिसमें राहुल गांधी KTM 390 एडवेंचर बाइक दौड़ाते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें उन्होंने अपने पिता राजीव गांधी के जन्मदिन से एक दिन पहले, यानी 19 अगस्त को पोस्ट की हैं. साथ ही, उनकी इस ट्रिप के कुछ वीडियो भी सामने आये हैं.
राहुल गांधी की पैंगोंग झील की सैर का मकसद
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर खुद भी इस ट्रिप से संबंधित कुछ पोस्ट डाले हैं. राहुल गांधी ने पैंगोंग झील की सैर करने का मकसद भी बताया है. कांग्रेस नेता फोटोज में एडवेंचर बाइक KTM 390 पर सवार दिख रहे हैं
पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 20, 2023
आपके निशान मेरा रास्ता हैं - हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं। pic.twitter.com/VqkbxoPP7l