RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा Z प्लस से बढ़ाकर ASL हुई, जानिए क्यों बढ़ा दी RSS प्रमुख की सुरक्षा
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पहले से उन्हें Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, जिसे अब और उन्नत कर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) कर दिया गया है। मोहन भागवत की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF के जवानों पर है।
IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) द्वारा जारी किए गए खतरे के अलर्ट के पश्चात् उनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया है। नई सुरक्षा व्यवस्था के तहत CISF की टीम उस स्थान पर पहले से ही मौजूद रहेगी जहां मोहन भागवत को जाना होगा। मौजूदा समय में उनकी सुरक्षा में 58 कमांडो क्लॉकवाइज तैनात रहते हैं।
ASL स्तर की सुरक्षा में सुरक्षा संबंधी जानकारी जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों जैसी स्थानीय एजेंसियों को भी दी जाती है। इसमें बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा होता है और हेलीकॉप्टर यात्रा की अनुमति सिर्फ विशेष रूप से डिजाइन किए गए चॉपरों में ही दी जाती है, जिसके लिए अलग तरह का प्रोटोकॉल होता है।
आपको बता दें कि सुरक्षा कैटेगरी एवं सुरक्षाकर्मी खुफिया ब्यूरो की तरफ से सुरक्षा संबंधी खतरों को ध्यान में रखते हुए तय किए जाते हैं। भारत में 4 प्रकार की सुरक्षा कैटेगरी होती हैं—X, Y, Z और Z प्लस। इनमें Z प्लस सबसे उच्चतम सुरक्षा श्रेणी है। इन सुरक्षा व्यवस्थाओं पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। वीवीआईपी, वीआईपी, राजनेताओं, हाई-प्रोफाइल हस्तियों और दिग्गज खिलाड़ियों को यह सुरक्षा दी जाती है। सुरक्षा में पुलिस, स्थानीय सरकार के अतिरिक्त नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG), इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP), और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) सम्मिलित होते हैं।