SC: दिल्ली शराब घोटाला केस में बीआरएस की नेता के कविता को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली शराब घोटाला केस में बीआरएस की नेता के कविता को जमानत मिल गई है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मंगलवार को जांच एजेंसी ईडी और सीबीआई से सवाल किया कि उनके पास यह साबित करने के लिए क्या ''सामग्री'' है कि बीआरएस नेता के. कविता कथित घोटाले में शामिल थीं.
मंगलवार को भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिए जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच पूरी हो गयी है. जांच एजेंसियों ने कोर्ट में कहा कि कविता ने मोबाइल फोन 'फॉर्मेट' कर दिया, सबूतों से छेड़छाड़ की. इसपर के कविता ने कोर्ट में कहा कि मोबाइल फोन 'फॉर्मेट' करने के आरोप 'फर्जी' हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसियों से पूछा कि क्या सबूत है कि के. कविता अपराध में शामिल थीं. इसके बाद कोर्ट ने घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में के. कविता को जमानत दे दी.