तेलंगाना में भारतीय वायुसेना का ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, दो पायलटों की गई जान
तेलंगाना में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा पेश आया है। यहां भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। हादसे में विमान में सवार दो पायलटों की मौत हो गई। यह दुर्घटना जिले के तूपरन मंडल में हुई है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे की जानकारी खुद वायुसेना ने दी है।
वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में जिन दो पायलटों की मौत हुई है, उनमें से एक इंस्ट्रक्टर था, जबकि दूसरा वायुसेना का कैडेट था। उन्होंने बताया कि वायुसेना का पिलाटस पीसी7 एमके 2 एयरक्राफ्ट एयरफोर्स एकेडमी से सुबह के समय रुटीन ट्रेनिंग के लिए रवाना हुआ था, लेकिन बीच रास्ते में ही यह हादसे का शिकार हो गया। हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, हादसे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शोक जताया है। राजनाथ सिंह ने ‘X’ पर लिखा, ‘हैदराबाद में हुए हादसे की खबर जानकर दुख हुआ है। यह बेहद ही दुखद है कि दो पायलटों को जान गंवानी पड़ी है।