Bharat tv live

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भाषण के दौरान आया चक्कर, स्टेज पर ही बेहोश होकर गिरे

 | 
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भाषण के दौरान आया चक्कर, स्टेज पर ही बेहोश हो गिरे 

यवतमाल। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक चुनावी रैली में भाषण के दौरान बेहोश हो गये। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता गडकरी पुसाद में चुनाव प्रचार कर रहे थे, जो यवतमाल-वाशिम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जैसे ही बेहोश हुए उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें मंच से बाहर ले गए। हालांकि, केंद्रीय मंत्री कुछ मिनट बाद ठीक हो गए और उन्होंने अपना भाषण पूरा किया। गडकरी (66) ने 'एक्स' पर इस घटना की जानकारी देते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘महाराष्ट्र के पुसाद में एक चुनावी रैली में गर्मी के कारण बेचैनी महसूस हुई लेकिन, अब मैं पूरी तरह ठीक हूं ।’’