Bharat tv live

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल सहित नौ लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा

 | 
 केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल सहित नौ लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा 

संवाददाता अमित कुमार गुप्ता, नई दिल्ली

नई दिल्ली : 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव परिणाम आए. जिसमें तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत हासिल हुई. बीजेपी ने तीनों जगह अपनी ताकत दिखाई और दो राज्यों में कांग्रेस को सत्ता से हटाकर जीत दर्ज की.

इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में अपने कुछ दिग्गज नेताओं को भी मैदान में उतारा था. इसमें बीजेपी को सफलता भी हासिल हुई है. पिछले दिनों पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 12 सांसदों में से 10 ने बुधवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

साथ ही जानकारी यह सामने आ रही है कि जल्द ही अन्य दो सांसदों के द्वारा भी इस्तीफा दे दिया जाएगा. मीडिया के बातचीत के क्रम में केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने यह भी कहा कि वे जल्द ही केन्द्रीय मंत्री के पद से भी इस्तीफा दे देंगे. अधिकारियों ने बताया कि इस्तीफा देने वाले 10 सांसदों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल सहित नौ लोकसभा सांसद और एक राज्यसभा सदस्य शामिल हैं.

सूत्रों ने बताया कि दो अन्य सांसद केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और महंत बालकनाथ भी जल्द ही लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे. ऐसे में कहा जा रहा है की यह कदम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए मुख्यमंत्रियों के चयन की पार्टी नेतृत्व की प्रक्रिया का हिस्सा है. जानकारी दे दें की इस्तीफा देने वाले अन्य सांसदों में दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राकेश सिंह शामिल हैं.

प्रह्लाद पटेल

नरेंद्र सिंह तोमर

दीया कुमारी

राज्यवर्धन सिंह राठौड़

राकेश सिंह

किरोड़ी लाल मीणा

गोमती साई

रीति पाठक

अरुण साहू

उदय प्रताप सिंह

इन सांसदों ने दिया इस्तीफा