Bharat tv live

दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश Bharat Jodo Yatra की तैयारियों को लेकर पहुंचे पटना

 | 
दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश Bharat Jodo Yatra की तैयारियों को लेकर पहुंचे पटना

भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश रविवार को पटना पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि दक्षिण भारत की यात्रा करने के बाद अब राहुल गांधी उत्तर भारत में यात्रा शुरू करने वाले हैं.

इसे लेकर कांग्रेस नेताओं का बिहार आना शुरू हो गया है. बिहार में भारत जोड़ो यात्रा की शेड्यूल जारी हो गया है. आज जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास के साथ बैठ कर रहे हैं. इसके बाद राज्य के सभी जिलों में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा भी लेंगे. इसके साथ ही, सभी जिलों में यात्रा की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश भी देंगे.

बैठक का आयोजन पटना के सदागत आश्रम में किया जा रहा है. इसमें भारत जोड़ो आंदोलन से जुड़े सभी जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक पार्टी के जिला अध्यक्ष और संगठन के तमाम पदाधिकारी शामिल होंगे.