Sainik School Admission 2023-24:  शैक्षणिक सत्र 2023-24 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा आठ जनवरी को होगी। राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा ली जाने वाली ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2023 के लिए पात्र छात्र-छात्राएं पांच दिसंबर सायं पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थियों को वेब पोर्टल एआईएसएसईई डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट एसी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की आयु 31 मार्च, 2023 को 10, 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।  छात्रों की पात्रता, प्रवेश परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी वेब पोर्टल एआईएसएसईई डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट एसी डॉट इन पर उपलब्ध है।

बताते चलें कि मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अंतर्गत चलने वाले देशभर के सैनिक स्कूलों में पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन अब आवेदन करने की तिथि को पांच दिन बढ़ा दिया गया है।