Bharat tv live

CBSE ने कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा पैटर्न और मार्क्स योजना में किए बड़े बदलाव

 | 
CBSE ने कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा पैटर्न और मार्क्स योजना में किए बड़े बदलाव

CBSE Board: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का दबाव एक साल पहले से ही बनने लगता है.  कक्षा 9वीं और 11वीं से ऐसे में नई शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) और नए परीक्षा पैटर्न से इस दबाव को कम करने की कोशिश की जा रही है.

कुछ वर्षों में शिक्षा का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा. इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.

परीक्षा पैटर्न और मार्क्स में बड़े बदलाव

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा पैटर्न और मार्क्स योजना में बड़े बदलाव किए हैं. इससे छात्रों पर पढ़ाई का दबाव कम होगा और कोचिंग सेंटरों पर भी कुछ अंकुश लगेगा.

15 फरवरी से शुरू होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024

15 फरवरी से शुरू होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024. बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 के सैंपल पेपर आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिए हैं. इससे छात्रों को नए परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम के बारे में बेहतर जानकारी मिलेगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इससे छात्र विषय को याद करने के बजाय उसे समझने पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे.

CBSE Board 10वीं परीक्षा 2024 सिलेबस

कक्षा 10 में, 50 प्रतिशत योग्यता या केस-आधारित और अन्य प्रकार के प्रश्न होंगे, 20 प्रतिशत प्रश्न प्रतिक्रिया प्रकार होंगे, 20 प्रतिशत एमसीक्यू प्रश्न होंगे, और 30 प्रतिशत निर्मित प्रतिक्रिया प्रश्न (लघु उत्तर/दीर्घ उत्तर प्रकार) होंगे प्रशन).

CBSE Board​​​​​​​ 12वीं परीक्षा 2024 सिलेबस

कक्षा 12 में, कम से कम 40 प्रतिशत प्रश्न योग्यता या केस-आधारित और अन्य प्रकार के होंगे, 20 प्रतिशत प्रतिक्रिया प्रकार के होंगे, 20 प्रतिशत एमसीक्यू प्रश्न होंगे, और 40 प्रतिशत निर्मित प्रतिक्रिया प्रश्न (संक्षिप्त उत्तर/) होंगे। दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

CBSE Board​​​​​​​  के नए सैंपल पेपर के मुताबिक, छात्रों को मुख्य परीक्षा से पहले स्कूल प्री-बोर्ड परीक्षा देनी होगी. 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में क्षमता आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जा रही है. कक्षा 10 में कुल 50 प्रतिशत प्रश्न और कक्षा 12 में 40 प्रतिशत प्रश्न क्षमता आधारित होंगे. बोर्ड परीक्षा में वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी पूछे जायेंगे. तीन घंटे में 15 से 35 प्रश्नों के उत्तर छात्रों को लिखने होंगे.