प्रकृति के अनेकों रंग देखने को मिलेंगे. लेकिन ये नाजारा वाकई बेहद शानदार है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस घटना ने सभी यूजर्स को अभिभूत कर दिया है. वीडियो में एक चिड़िया कमाल करती हुई नजर आ रही है. आप चिड़िया का कमाल देखकर कह उठेंगे कि इससे बेहतरीन इंजीनियर और आर्किटेक्चर शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. इस वीडियो को देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. वीडियो में यह चिड़िया किसी दर्जी की तरह अपने घोसले को सिलती नजर आ रही है. देखिये वीडियो...
Nature is incredible 🤩
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) May 31, 2022
🔊 sound up! pic.twitter.com/NKrNoAItrp