Bharat tv live

एक्ट्रेस दीपा ने की खुदकुशी पंखे से लटका मिला शव

 | 
एक्ट्रेस दीपा ने की खुदकुशी पंखे से लटका मिला शव

एक्ट्रेस पॉलीन जेसिका उर्फ दीपा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस ने अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दीपा की उम्र सिर्फ 29 साल थी. वो तमिल फिल्म 'वैधा' और Thupparivalan में नजर आई थी. इसके अलावा उनके पास अन्य प्रोजेक्ट भी थे.

दीपा ने की आत्महत्या

पॉलीन जेसिका यानी दीपा का शव उनके घर के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला. वो चेन्नई के विरुगंबाक्कम मल्लिकाई एवेन्यू में अकेली रहती थी. पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है. इस खबर के बाद तमिल फिल्म इंडस्ट्री काफी शॉक्ड है. दीपा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ये हर कोई जानना चाहता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर काफी परेशान थी.

इस वजह से दीपा ने लिया इतना बड़ा कदम

दीपा किसी से प्यार करती थी और रिलेशनशिप में कई दिक्कतें आ रही थई. जिसके बाद उन्होंने ये भयानक कदम उठाया. हालांकि पुलिस अन्य कारणों की जांच में भी लगी है. बता दें कि उनकी मौत की जानकारी पुलिस को उनके दोस्त ने दी थी.