Bharat tv live

तेहरान में काम कर खुश हैं अभिनेत्री Manushi Chhillar

 | 
तेहरान में काम कर खुश हैं अभिनेत्री Manushi Chhillar
पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर फिल्म तेहरान में काम कर बेहद खुश हैं। मानुषी छिल्लर ने फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से अपने सिने करियर की शुरूआत की थी। मानुषी इन दिनों फिल्म ‘तेहरान’ में जॉन अब्राहम के साथ काम कर रही हैं। मानुषी छिल्लर ने कहा, तेहरान’ मेरे लिए सीखने का एक रोमांचक अनुभव रहा है। सिनेमा में मेरा करियर अभी शुरू हुआ है, हर दिन सेट पर मेरा पहला दिन लगता है। सम्राट पृथ्वीराज और अब तेहरान साथ, मुझे दो अलग-अलग शैलियों का स्वाद चखने को मिला है। फिल्म तेहरान के जरिए मैं खुद को बतौर एक्टर अलग तरह से दिखाने की कोशिश कर रही हूं  अरुण गोपालन के निर्देशन में बन रही फिल्म तेहरान का निर्माण दिनेश विजन कर रहे हैं।