Bharat tv live

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में अजय देवगन को फिल्म ‘तान्हाजी’ के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड

 | 
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में अजय देवगन को फिल्म ‘तान्हाजी’ के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हो गई है. सुरुराई पोट्रू के एक्टर सूर्या और अजय देवगन को फिल्म ‘तान्हाजी – द अनसंग वॉरियर’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड संयुक्त रूप से मिला है. इसके अलावा ‘तान्हाजी – द अनसंग वॉरियर’ को बेस्ट फिल्म इन होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला है.

भाषाओं के आधार पर फिल्मों की बात करें तो सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म हिंदी का अवॉर्ड मृदुल तुलसीदास की तुलसीदास जूनियर को मिला. मलायलम फिल्म एकेअयप्पन कोशियम के लिए दिवंगत डायरेक्टर सच्चिदानंद केआर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मरोणपरांत दिया गया.

बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड साउथ एक्ट्रेस अपर्णा बालमुरली को मिला है। ये अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'सोरारई पोटरू' में उनके अभिनय के लिए मिला।

वहीं 'साइना' के लिए बेस्ट गीत का अवॉर्ड मनोज मुंतशिर को दिया गया।

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी अवॉर्ड सुप्रतिम भोल को बंगाली फिल्म 'अविजात्रिक' के लिए दिया गया।

बेस्ट फिमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड एके अय्यपनम कोशियम को मलयालम फिल्म 'ननचम्मा' के लिए मिला।

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड राहुल देशपांडे को मराठी फिल्म 'मी वसंतराव' के लिए दिया गया।

बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड संध्या राजू को 'नाट्यम' के लिए मिला।

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड थमन एस को 'अला वैकुंठपुरमलो' के लिए मिला।

बेस्ट क्रिटिक अवॉर्ड इस साल किसी फिल्म को नहीं मिला है. कोविड महामारी के कारण कोई एंट्री नहीं आई है. मोस्ट फ्रेंडली फिल्म स्टेट का अवॉर्ड मध्य प्रदेश को मिला है. इसके अलावा यूपी और उत्तराखंड को संयुक्त रूप से स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला है. भारतीय सिनेमा की पहली एक्ट्रेस देविका रानी पर आधारित किश्वर देसाई की किताब The Longest Kiss को बेस्ट बुक ऑन सिनेमा का अवॉर्ड मिला. डिज्नी प्लस हॉटस्टार की डॉक्यूमेंट्री 1232 किमी के गाने ‘मरेंगे तो वहीं जाकर’ के लिए नॉन फीचर बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला है.