अजय देवगन ने अपकमिंग फिल्म 'भोला' का एक मोशन पोस्टर और कुछ स्टिल सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन पोस्टर्स में उनके लुक की जमकर तारीफ़ हो रही है।

अजय देवगन ने पोस्टर्स के कैप्शन में लिखा है, "एक चट्टान, सौ शैतान। इस कलयुग में आ रहा है 'भोला' 30 मार्च 2023 को।" अजय देवगन ने इसके साथ यह जानकारी भी दी है कि उनकी यह फिल्म 3 D फ़ॉर्मेट में रिलीज होगी।

डायलॉग ने जीता अजय देवगन के फैन्स का दिल

अजय देवगन ने जो मोशन पोस्टर साझा किया है, उसमें डायलॉग्स भी हैं। पहले संजय मिश्रा की आवाज़ सुनाई देती है, जो कह रहे हैं, "बड़ा बवाल काटे हो? का नाम है रे तुम्हारा मर्दवा? पहले कभी दिखे नहीं।" इसके बाद अजय देवगन की आवाज़ सुनाई देती है और उन्होंने जो जवाब दिया है, उसने उनके फैन्स का दिल जीत लिया है। वे संजय मिश्रा को जवाब देते हुए कह रहे हैं, "दिखे होते, तो तू नहीं दिखता।" बैकग्राउंड में जबर्दस्त म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके एक्शन थ्रिलर फिल्म होने की गवाही देता है। म्यूजिक के बीच-बीच में रे भोला का साउंड भी सुनाई दे रहा है।

इंटरनेट यूजर्स ने किया अजय देवगन के लुक पर रिएक्ट

अजय देवगन का लुक देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "बाक़ी सब एक तरफ। अजय देवगन सर एक तरफ।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "तीन बार के नेशनल अवॉर्ड विजेता अजय देवगन का एक्स्ट्राआर्डिनरी लुक। भोला बड़ी हिट होगी।" एक यूजर का कमेंट है, "बवाल है ये फिल्म।" एक यूजर ने लिखा है, "इसे कहते हैं रोंगटे खड़े होना...मास महाराजा अजय देवगन।" एक यूजर ने लिखा है, "शानदार। बॉलीवुड को आजकल ऐसी ही फिल्मों की जरूरत है।"