गुस्साए सांड ने साइकिल सवार बुजुर्ग को उठाकर पटका, देखिये रोंगटे खड़ा कर देने वाला वीडियो
Jun 3, 2022, 17:05 IST
| 
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड बुजुर्ग की ऐसी हालत कर दी, जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए। वीडियो में आप देख सकते हैं सड़क किनारे एक सांड खड़ा था। तभी किसी ने उसके ऊपर पानी फेक दिया। वहीं, बगल से सड़क पर राहगीर गुजर रहे होते हैं। सांड को अचानक गुस्सा आ जाता है l बाइक सवार व्यक्ति की किस्मत अच्छी रही की वो तेज स्पीड में निकल गया लेकिन साइकिल वाला बेचारा इस सांड का शिकार बन गया। सांड साइकिल वाले शख्स को देखकर उसकी तरफ भागा और साइकिल समेत शख्स को अपने सींगों से उठाकर पटक दिया। देखिये वीडियो...