Bharat tv live

Bhabi Ji Ghar Par Hai: अंगूरी भाबी और विभूती जी ने रूप बदलकर सबके साथ खेली किचड़ वाली होली, तिवारी जी और अनीता भाबी हुईं परेशान

 | 
Bhabi Ji Ghar Par Hai: अंगूरी भाबी और विभूती जी ने रूप बदलकर सबके साथ खेली किचड़ वाली होली, तिवारी जी और अनीता भाबी हुईं परेशान, देखे Video

भाबी जी घर पर हैं के लेटेस्ट एपिसोड में अंगूरी भाबी और विभूति जी ने मिलकर सबके साथ खेली किचड़ वाली होली.

'भाबी जी घर पर हैं' पिछले काफी सालों से लोगों का मनोरंजन करता आया है.

शो में अनीता भाभी का किरदार एक बार फिर से बदला जा चुका है. शो के बाकी किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख, तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड, 'अंगूरी भाबी' शुभांगी अत्रे कई सालों से लोगों का दिल जीतते आए हैं. 'भाबी जी घर पर हैं' के 23 मार्च के एपिसोड की लेटेस्ट अपडेट.

लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत होती है तिवारी जी के बेडरूम से. जहां विभूति खिड़की से अंदर आते हैं और अंगूरी को जगाने की कोशिश करते हैं. अंगूरी जागकर पूछती हैं कि आखिर आप यहां क्या कर रहे हैं. विभूति कहते हैं कि मुझे होली के लिए सारा सामान मिल गया है. तिवारी जी कहते हैं, सबसे पहले शुरुआत तिवारी जी से ही करते हैं. अंगूरी मना करती है, लेकिन विभूति अम्माजी को फोन मिलाते हैं और पूछते हैं कि हम इस किचड़ वाली होली की शुरुआत तिवारी जी से करने जा रहे हैं क्या ये अच्छा होगा. अम्माजी बोलती हैं हां ये अच्छा होगा फिर अंगूरी भी मान जाती हैं.

वहीं विभूति बाथरूम में से निकल अनीता के बगल में आकर सो जाता है. अनीता उसे ध्यान से देखती है और कहती है राजाराम इलेक्ट्रीशियन को बुलाओ. विभूति कहते हैं कि वो अभी भी सदमे से उभरे नहीं हैं. अनीता कहती है दीपू मस्ताना, विभूति मना कर देते हैं. अनीता विभूति को म्यूजिक बजाने और रोमांस के लिए इशारा करती हैं, तभी तिवारी जी के चिल्लाने की आवाज आती है, जिसे सुनकर अनीता और विभूति बालकनी में चले जाते हैं.