एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने 6 दिसम्बर को अपना 30वां जन्मदिन मनाया है। एक्ट्रेस के जन्मदिन के अवसर पर उनके फैमिली मेंबर्स और कुछ खास दोस्त मौजूद रहे है।
जन्मदिन के खास मौके पर दिव्या अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर के साथ में एंगेजमेंट कर ली है। इसके साथ उन्होंने जिंदगी की एक नई पारी की शुरुआत भी की है। सोशल मीडिया के ऊपर दिव्या की सगाई की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। ये तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर शेयर की है।
सगाई की अंगूठी की फ्लॉन्ट
दिव्या अग्रवाल की सगाई की रस्मे बेहद शानदार तरिके से हुई है। अपूर्व पडगांवकर ने उन्हें प्रपोज करते हुए अंगूठी पहनाई। सगाई के दौरान दिव्या बेहद ग्लैमरस नजर आ रही है उन्होंने पिंक कलर की शिमरी ड्रेस पहनी हुई है। तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है जिस पर बाइको को लिखा है जिसका मतलब मराठी में पत्नी होता है। तस्वीरों में दिव्या बेहद खुश नजर आ रही है और मुस्कुराते हुए पोज दे रही है।
तस्वीरों में अपूर्व पडगांवकर और दिव्या अग्रवाल बेहद रोमांटिक अन्दाज में नजर आ रहे है। एक तस्वीर अपूर्व उनके माथे पर किस करते हुए दिख रहे है। एक अन्य तस्वीर में दोनों गले लग रहे है। तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा- 'क्या मैं मुस्कुराना बंद करूंगी? शायद नहीं। जिंदगी अब और अधिक चमकदार हो गई है। और मुझे जर्नी को साझा करने के लिए एक सही व्यक्ति मिल गया है। उनकी बाइको हमेशा के लिए वादा। इस महत्वपूर्ण दिन से अब मैं कभी अकेले नहीं चलूंगी।