बॉलीवुड की मशहूर गायिका पलक मुच्छल ने रविवार को संगीतकार मिथुन के साथ शादी रचा ली। दोनों सितारे लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों के विवाह में उनके करीबी परिवार के सदस्य शामिल हुए।
नवविवाहित कपल ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिसे देखने बाद कमेंट के बाढ़ आ गए। दोनों स्टार्स के फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे है। पलक ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा आज हम दो सदैव के लिये एक हुए ।
शादी की तस्वीरों में मिथुन और पलक मुच्छल एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे। मिथुन को अपनी सुनहरी शेरवानी के साथ मैरून पगड़ी और शॉल का शानदार पहनावा पहने देखा जा सकता है। वहीं पलक हैवी एम्ब्रॉयडरी और चूड़ा के साथ क्रिमसन लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।दोनों कपल की तस्वीरे सभी सोशल साइट्स पर जकमर वायरल हो रही है।
यूजर्स उन्हें शादी की बधाईयां दे रहे है। पलक बॉलीवुड की एक जानी-मानी गायिका हैं, उन्होंने 'चहूँ में या ना,' 'धोका ढी,' 'फोटोकॉपी,' 'जुम्मे की रात,' 'प्रेम रतन धन पायो,' और अन्य जैसे प्रसिद्ध ट्रैक दिए हैं। दूसरी ओर, मिथुन ने द ट्रेन, अगर, लम्हा, जिस्म 2, आशिकी 2, एक विलेन, सनम रे, और अन्य जैसी फिल्मों के लिए संगीत लिखा है। दोनों कपल नें हिंदी फिल्मों के संगीत लगातार अहम योगदान दे रहे है।