छोटे पर्दे की अभिनेत्री और यूट्यूब ब्लॉगर चारु असोपा इन दिनों अपने पति राजीव सेन से तलाक लेने के फैसले को लेकर काफी सुर्खियों में है। इतना ही नहीं ये कपल एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए भी नजर आ रहे है। अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में चारु असोपा साल 2005 में रिलीज फिल्म 'परिणीता' के गाने 'पीयू बोले' पर डांस करती नजर आ रही है।


इस वीडियो को चारु असोपा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वो इस गाने के जरिए अपनी खुशियां ढूंढती नजर आ रही है। वीडियो में एक्ट्रेस ब्लू कलर का प्रिंटेड सूट पहने दिखाई दे रही है। वो अपने बालों को भी खुला रखी है। चेहरे पर उनके खुशी झलक रही है।