दीप्ति ध्यानी ने पति के लिए मुंडवाया सिर, जानिए पूरा मामला
May 30, 2022, 22:27 IST
| 
दीप्ति ध्यानी को देखकर उनके फैंस तब हैरान हो गए, जब वे सिर मुंडवाकर लोगों के सामने आईं. दीप्ति ने तिरुपति बालाजी में अपने बाल चढ़ानेका तब संकल्प किया था, जब सूरज पिछले साल कोविड -19 की वजह से आईसीयू में भर्ती थे. दीप्ति ध्यानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें वे सिर मुंडवाए नजर आ रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'तेरे नाम सूरज थापर.' सूरज थापर ने कहा कि वे दीप्ति जैसी जीवनसाथी पाकर खुद को भाग्यशाली महसूस करते हैं.
देखिये वीडियो...