हेलमेट पहनकर बाइक की सवारी करता है डॉगी, देखिये वीडियो
Fri, 3 Jun 2022

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक बाइक जा रही है. इस बाइक को एक शख्स चला रहा है. वहीं शख्स के पीछे एक कुत्ता बैठा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा है, लेकिन सबसे खास बात यह है कि शख्स के साथ कुत्ता भी बाइक पर हेलमेट पहनकर बैठा है. डॉगी ने अपनी सुरक्षा के लिए यह हेलमेट पहना हुआ है. बाइक चला रहे शख्स के पीछे बैठा डॉगी उसका पालतू है. वह बहुत ही शान से शख्स के कंधे पर हाथ रखकर बैठा है. इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खुश हो गए हैं. देखिये वीडियो...
Cute pic.twitter.com/KIbTIQ38Cr
— Rupin Sharma (@rupin1992) June 3, 2022