बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म 'Drishyam 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। जिसके बाद दर्शकों के अंदर इस फिल्म को लेकर और उत्साह बढ़ गया था ।
वहीं, अब इसके मेकर्स ने 'दृश्यम 2' के पहले गाने 'साथ हम रहें' (Drishyam 2 First Song) की छोटी सी झलक दिखाई है। इसके बाद फैंस से इसकी रिलीज का इंतजार नहीं हो रहा है।
Share the warmth of togetherness & family fun with Pan Indian Rockstar DSP's #SaathHumRahein in the inimitable voice of Jubin Nautiyal and penned by Amitabh Bhattacharya only on @PanoramaMusic_
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 30, 2022
Teaser Out Now.#Drishyam2 #VijaySalgaonkar @ThisIsDSP pic.twitter.com/G3sED7gy0E
'दृश्यम 2' में एक ऐसे साधारण परिवार की कहानी है, जो हंसी खुशी जिंदगी बिताता है, लेकिन अचानक वह एक आपराधिक मामले में फंस जाता है। अपने परिवार को इस कानूनी लड़ाई से बचाने के लिए विजय सलगांवकर (अजय देवगन) एड़ी चोटी का जोर लगा देता है। उनकी खुशियां अचानक से दुख में बदल जाती हैं, जब उनकी परेशानियां कम होने की बजाय और बढ़ती चली जाती हैं। परिवार के उन्हीं अच्छे पलों को दिखाने के लिए 'साथ हम रहें' की थीम पर गाना बना है।