मशहूर सितार वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया। शिवकुमार शर्मा ने 83 की उम्र में अंतिम सांस ली। वह पिछले 6 महीने से किडनी संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। खबरों की मानें तो उनका निधन हार्ट अटैक के चलते हुए। शिवकुमार शर्मा के पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए जुहू इलाके में रखा जाएगा। बुधवार यानि आज दोपहर 2.30 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।
पिता पंडित शिवकुमार शर्मा का अंतिम संस्कार दोपहर 2.30 बजे राजकीय सम्मान के साथ होगा
Wed, 11 May 2022
