सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज इस दुनिया में न हों, लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी. बॉलीवुड से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने TV में अपना नाम कमा लिया था, एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' से उन्हें देश के घर-घर में पहचान मिली. उन्हें आज भी फैंस याद करते हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक बाद एक कई तरह का मामले सामने आ रहे हैं.

फिल्पकार्ट ने सुशांत को लेकर एक बहुत ही ओछी हरकत कर दी है. दरअसल इसने अपनी वेबसाइट पर टी शर्ट की वाइड रेंज शेयर की. इन टी शर्ट पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरें लगी थीं और तस्वीरों के नीचे लिखा- 'Depression like drowning'. सुशांत के डिप्रेशन के साथ ऐसा मजाक देख लोगों को बेहद बुरा लगा.

फैंस ने जैसे ही वेबसाइट पर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में लिखी ऐसी बाते टी शर्ट पर देखी, सब भड़क उठे. सबने उनकी इस चीप मार्केटिंग की हरकत पर मुंहतोड़ जबाव देना शुरू कर दिया. लोग उसे ट्रोल कर बायकॉट करने की बात करने लगे. फ्लिपकार्ट को माफी मांगने के लिए भी कहा जा रहा है.

एक फैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्पकार्ट के उस प्रोडक्ट की तस्वीर शेयर की साथ ही लिखा, 'अभी तक देश सुशांत की मौत से उभरा भी नहीं, हम न्याय के लिए आज भी आवाज उठाते रहेंगे. इस घिनोने काम के लिए फ्लिपकार्ट को शर्म आनी चाहिए. उन्हें सबके सामने आकर माफी मांगनी चाहिए. ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए.'