200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर इन दिनों टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इससे पहले इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही का नाम भी सामने आ चुका है।
इसी बीच अब खबर आ रही है कि गैंगस्टर सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में चाहत खन्ना को प्रपोज किया था।
हाल ही में चाहत खन्ना ने मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है, जिससे चाहत ने सुकेश चंद्रशेखर को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चाहत खन्ना ने बताया है कि उन्हें जेल में सुकेश चंद्रशेखर ने प्रपोज किया था। मिली जानकारी के मुताबिक चाहत खन्ना ने बताया है कि साल 2018 में पिंकी ईरानी के लिए काम करने वाली एंजेल खान नाम की एक महिला ने मुझे स्कूल के एक कार्यक्रम के बहाने तिहाड़ जेल में सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया। उसने अपना नाम शेखर रेड्डी बताया।
साथ ही उन्होंने खुद को मेरा बहुत बड़ा फैन बताया, इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती वो शख्स मेरे सामने घुटनों के बल बैठ गया और मुझे प्रपोज करने लगा। मैंने उनसे कहा कि मैं शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं तो उन्होंने मुझे अपने पति को छोड़कर बच्चों का पिता बनने को कहा। जिसके बाद मैं उस पर चिल्लाया और रोने लगा। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल के महाठग में सुकेश चंद्रशेखर का कमरा देखकर चाहत खन्ना हैरान रह गईं।
इच्छा के अनुसार उस व्यक्ति के कमरे में हर ब्रांडेड चीज रखी हुई थी। जिसमें पूरा कमरा लैपटॉप, घड़ियां, बैग समेत कई लग्जरी सामान से भरा हुआ था। इतना ही नहीं उस छोटे से कमरे में पोर्टेबल एसी, सोफा और फ्रिज जैसी चीजें भी मौजूद थीं।